श्रीलंका में राजनैतिक व आर्थिक संकट के कारण, लाखों लोगों को पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और खाद्य असुरक्षा बदतर होती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र की खाद्य सहायता एजेंसी - WFP ने देश में बिगड़ती खाद्य स्थिति के मद्देनज़र, आने वाले महीनों में, जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने के लिये, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से 6 करोड़ 30 लाख डॉलर धनराशि जुटाने का आहवान किया है.