स्पष्ट है कि यूक्रेन के लोगों और दुनिया भर में भी लाखों लोगों के लिए, इस युद्ध का जारी रहना किसी भी नज़र से सही नहीं है. उन्हें युद्ध समाप्ति और इस संघर्ष के एक राजनैतिक समाधान की दरकार है.
यूएन आपदा राहत मामलों के समन्वयक मार्टिन ग्रिफ़िथ्स का, 15 मई 2023 को सुरक्षा परिषद में बयान.