संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि इसराइल द्वारा क़ब्ज़ा किये हुए फ़लस्तीनी इलाक़ों में इस वर्ष होने वाले चुनाव, फ़लस्तीनी एकता की दिशा में अहम क़दम होंगे. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने, इस वर्ष पश्चिमी तट, ग़ाज़ा और क़ाबिज़ पूर्वी येरुशलम में चुनाव कराए जाने की, हाल ही में घोषणा की है, और ये चुनाव, पिछले 15 वर्ष में पहली बार होंगे.