17 जुलाई, अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्याय दिवस है. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक फ़ोटो प्रदर्शनी के ज़रिये यह दर्शाया जा रहा है कि हिंसक टकराव किस तरह सामाजिक ताने-बाने को हानि पहुँचाता है. साथ ही, अपने समुदायों का जीवन फिर से पटरी पर लाने में सहायता कर रहे लोगों की कहानियों को भी साझा किया गया है.