भारत: गुजरात में माँ-बच्चों तक समय पर वैक्सीन पहुँचाने का बीड़ा
भारत के गुजरात प्रदेश में, यूनीसेफ़ और सूरत नगर निगम की साझेदारी से, समुदायों तक समय पर, उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले टीके पहुँचाए जा रहे हैं. ये प्रयास, समुदायों में यह भरोसा जगा रहे हैं कि बच्चा कहीं भी जन्म ले - शहर की ऊँची इमारतों में या नदी किनारे की बस्ती में - उसे सुरक्षित जीवन का पहला कवच, समय पर मिलेगा.