संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को न्यूयॉर्क में कहा है कि भूराजनैतिक तनाव, नई ऊँचाइयों पर पहुँच गए हैं, और कुछ देशों की सरकारें, शान्ति व सुरक्षा के नाम पर, परमाणु हथियारों पर अरबों डॉलर की रक़म ख़र्च कर रहे हैं, जबकि देशों को परमाणु हथियारों के प्रयोग के ख़िलाफ़ लगभग 80 वर्ष पुराने सिद्धान्त पर अमल करना चाहिये.