युद्ध व भूख, एक ही संकट के दो चेहरे, खाद्य असुरक्षा से टकराव को मिलता ईंधन
दुनिया भर में, टकरावों और युद्धों में फँसे लाखों लोगों के लिए, “युद्ध और भूख अक्सर एक ही संकट के दो पहलू होते हैं.” संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव आमिना मोहम्मद ने सोमवार को, सुरक्षा परिषद की बैठक में इन्हीं शब्दों का प्रयोग किया. यह बैठक खाद्य असुरक्षा से युद्ध की आग में ईंधन पड़ने के मुद्दे पर आयोजित की गई.