अफ़ग़ानिस्तान: अफ़ीम की खेती में एक तिहाई वृद्धि, मुनाफ़ा व क़ीमतें भी बढ़े
संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स व अपराध निरोधक कार्यालय - UNODC ने मंगलवार को कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान अलबत्ता, तालेबान के शासन और मानवीय व आर्थिक संकटों के दौर का सामना कर रहा है, इसके बावजूद इस वर्ष अफ़ीम (Opium) की फ़सल अनेक वर्षों की तुलना में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है और उसकी क़ीमतें भी बढ़ी हैं.