वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ानिस्तान: 5 हज़ार भूकम्प पीड़ितों तक पहुँच, WHO

अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रान्त में, अक्टूबर 2023 में आए विनाशकारी भूकम्प का असर.
© UNICEF/Osman Khayyam
अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रान्त में, अक्टूबर 2023 में आए विनाशकारी भूकम्प का असर.

अफ़ग़ानिस्तान: 5 हज़ार भूकम्प पीड़ितों तक पहुँच, WHO

मानवीय सहायता

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरूवार को कहा है कि एजेंसी ने अफ़ग़ानिस्तान में हाल के भूकम्प से प्रभावित 5 हज़ार 625 पीड़ितों तक पहुँच बनाने में सफलता हासिल की है. यूएन एजेंसियाँ नुक़सान व पूर्ण स्थिति का आकलन करने में सक्रिय हैं.

देश के हेरात प्रान्त में आए इस भूकम्प में हज़ारों लोग हताहत हुए हैं और विशाल पैमाने पर बुनियादी ढाँचे को नुक़सान पहुँचा है.

Tweet URL

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरूवार को नवीनतम जानकारी में बताया है कि लगभग 4 हज़ार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराई गई है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य समर्थन भी शामिल है. 

साथ ही, एक हज़ार लोगों को सदमा और पुनर्वास सेवाएँ मुहैया कराई गई हैं.

ताज़ा ख़बरों में अनुमान व्यक्त किया गया है कि इस भूकम्प में लगभग 17 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं, जोकि क़रीब एक हज़ार 835 परिवार हैं.

स्वास्थ्य एजेंसी ने बुधवार तक प्राप्त ख़बरों के अनुसार बताया था कि 10 विभिन्न ज़िलों में, 21 स्वास्थ्य सेवाएँ ध्वस्त हुई हैं.

इनमें आधे से अधिक नुक़सान, भूकम्प के बार-बार आए झटकों के कारण हुआ है.

WHO ने बताया कि हेरात में स्थित 650 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल में अधिकतर घायलों को भर्ती कराया गया था.

इस भूकम्प के कारण, 10 अक्टूबर तक, मृतक संख्या 1,294 थी, और 1,700 लोग घायल हुए थे.

नुक़सान व स्थिति का आकलन

यूएन एजेंसियों का कहना है कि देश में दूसरी बार आए भूकम्प में, बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हुई और 140 लोग घायल हुए हैं. 

यूएन मुख्यालय में प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने गुरूवार को प्रैस वार्ता में बताया कि प्रभावित इलाक़ों में, बार-बार आने वाले झटकों के डर से लोगों ने, हेरात नगर भर में, अनेक अनौपचारिक आश्रय स्थल बना लिए हैं.

यूएन एजेंसियाँ सहायता कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं अन्तरराष्ट्रीय सहयोगी, प्रभावित समुदायों को समर्थन देने के लिए, स्थानीय भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने हेरात शहर के प्रभावित इलाक़ों में, 930 परिवारों को मानवीय सहायता सामग्री वितरित की है, जहाँ भूकम्प से प्रभावित और विस्थापित लोग रह रहे हैं.

इसमें ऐसे 700 से अधिक परिवारों को भी आश्रय सहायता मुहैया कराया जाना शामिल है, जिनके घर भूकम्प से पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं.

यूएन शरणार्थी एजेंसी - UNHCR ने सौर ऊर्जा लैम्प और स्वच्छता किटें वितरित की हैं. एजेंसी ये सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रही है कि विकलांगता वाले व्यक्तियों, बुज़ुर्गों और महिला मुखिया वाले परिवारों को, उनकी ज़रूरतों के अनुसार सहायता सामग्री मिले. 

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष - UNICEF ने भी अपनी तरफ़ से, 500 कम्बल और अस्थाई स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टैंटों का वितरण किया है. विश्व खाद्य कार्यक्रम ने 81 टन खाद्य सामग्री भेजी है.