वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प के बाद सहायता प्रयास जारी

अफ़ग़ानिस्तान में, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 को आए विनाशकारी भूकम्प के बाद, सहायता व बचाव प्रयास.
© WFP
अफ़ग़ानिस्तान में, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 को आए विनाशकारी भूकम्प के बाद, सहायता व बचाव प्रयास.

अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प के बाद सहायता प्रयास जारी

मानवीय सहायता

अफ़ग़ानिस्तान में शनिवार को आए विनाशकारी भूकम्प के बाद, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियाँ व साझीदारों के सहायता प्रयास जारी हैं. हेरात प्रान्त में 6.3 की तीव्रता वाले उस भूकम्प में मारे गए लोगों की संख्या एक हज़ार से अधिक हो गई है.

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी - OCHA ने सोमवार को कहा है कि भूकम्प का केन्द्र हेरात प्रान्त के ज़िन्दाजान ज़िले में था, जहाँ से मिलने वाली ख़बरों में मालूम होता है कि सभी घर ध्वस्त हो गए हैं.

ऐसा अनुमान है कि हेरात प्रान्त के सभी पाँच ज़िलों में, लगभग 12 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं. 

सैकड़ों परिवार सुरक्षा की ख़ातिर, प्रान्तीय राजधानी में पहुँचे हैं जिसका नाम भी हेरात है.

तलाश और राहत प्रयासों के साथ-साथ नुक़सान का आकलन करने के प्रयास जारी हैं, और आने वाले दिनों में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

संयुक्त राष्ट्र ने इलाक़े में आकलन टीमें तैनात की हैं और आपदा आश्रय सामाने के साथ-साथ अन्य सामग्रियाँ मुहैया कराई जा रही हैं, जिनमें कम्बल, गर्म कपड़े, भोजन, स्वच्छता किटें और पानी की बाल्टियाँ शामिल हैं. 

संयुक्त राष्ट्र की साझीदार एजेंसियों ने भी अपनी स्वास्थ्य टीमें तैनात की हैं और सदमा व आपदा सर्जरी किटें मुहैया करा रही हैं.

अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता संयोजक डेनियल ऐंडरैस ने, तात्कालिक राहत प्रयासों में सहायता करने के लिए, अफ़ग़ानिस्तान के लिए, 50 लाख डॉलर की आपात रक़म के आवंटन को मंज़ूरी दी है.