सीरिया: भूकम्प तबाही के समय में एकजुटता से, दीर्घकालिक शान्ति के अवसर
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद को बताया कि सीरिया पर नए सिरे से कूटनैतिक ध्यान बढ़ने और हाल में आए विनाशकारी भूकम्पों के बाद भारी तकलीफ़ों के माहौल में, नई ज़िम्मेदारियाँ बढ़ी हैं और दीर्घकालिक शान्ति के लिए अवसर भी सृजित हुए हैं.