अफ़ग़ानिस्तान: महिलाधिकारों पर तालेबानी पाबन्दियाँ क्षोभपूर्ण, सुधार के लिए संवाद पर बल
अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि रोज़ा ओटुनबायेवा ने महिला अधिकारों व समावेशी शासन व्यवस्था के मुद्दों पर गहरे मतभेदों के बावजूद तालेबान नेताओं के साथ सम्पर्क व बातचीत जारी रखने का आग्रह किया है.