वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

टीकाकरण से होती है स्वास्थ्य व जीवन रक्षा

पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त के कराची शहर की गादब बस्ती में, 13 दिन के एक बच्चे को पोलियो की वैक्सीन पिलाते हुए. पाकिस्तान में पोलियो अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है.
UNICEF/Asad Zaidi
पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त के कराची शहर की गादब बस्ती में, 13 दिन के एक बच्चे को पोलियो की वैक्सीन पिलाते हुए. पाकिस्तान में पोलियो अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है.

टीकाकरण से होती है स्वास्थ्य व जीवन रक्षा

स्वास्थ्य

टीकाकरण से हर साल कम से कम 40 से 50 लाख लोगों की जान बचती है. इस उल्लेखनीय सफलता की कहानी, हाल के दशकों में दुनिया भर में फैले बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियानों का परिणाम है. करोड़ों लोगों की जान लेने वाली चेचक को 1980 में पूरी तरह मिटा दिया गया और 1988 के बाद से पोलियो के मामले लगभग  99% घट गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में टीकाकरण निदेशक, डॉक्टर केट ओ'ब्रायन, 18वीं शताब्दी के अन्त में पहली आधुनिक वैक्सीन के विकास से लेकर, आज की कोविड महामारी का मुक़ाबला करने वाले नए टीकों तक के ऐतिहासिक सफ़र पर ले जा रही हैं... (वीडियो फ़ीचर)