गर्माती पृथ्वी पर जीवनरक्षा, COP30 में स्वास्थ्य व प्रवासन मुद्दों पर ज़ोर
यूएन जलवायु शिखर सम्मेलन (COP30) में बेलेम स्वास्थ्य कार्रवाई योजना नामक एक ख़ाका जारी किया गया है जिसका उद्देश्य, पृथ्वी पर बढ़ते तापमान और मौसम के बिगड़ते मिज़ाज के साथ तालमेल बिठाने के लिए, वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों को मज़बूत बनाया जाना है. साथ ही प्रवासन या विस्थापन के मुद्दे को भी जलवायु कार्रवाई में शामिल किए जाने पर ज़ोर दिया गया है.