WHO: वैश्विक महामारी समझौते पर दुष्प्रचार पर चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने “सोशल मीडिया और मुख्य धारा के मीडिया में फैलाई जा रही उस झूठी जानकारी” पर कड़ी आपत्ति की है, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि जिस नए वैश्विक महामारी समझौते पर बातचीत जारी है, उससे भविष्य की महामारियों के हालात में, WHO को, देशों की राष्ट्रीय सम्प्रभुता को दरकिनार करने की अनुमति मिल जाएगी.