'हो सकता है कि मंकीपॉक्स के संक्रमण का कुछ समय से पता ही ना चला हो'
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुखिया डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने बुधवार को कहा है कि किसी स्थानीय महामारी की ग़ैर-मौजूदगी वाले 30 देशों ने, मंकीपॉक्स के 550 से ज़्यादा पुष्ट मामलों की ख़बर दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसा हो सकता है कि ये संक्रमण कुछ समय से मौजूद रहा है और इसकी मौजूदगी के बारे में पता नहीं चला हो.