23 अक्टूबर 2020 समाचार प्रतिलिपि इस सप्ताह के बुलेटिन की सुर्ख़ियाँ... यूएन दिवस पर महासचिव ने फिर दोहराई वैश्विक युद्धविराम की अपील, इनसानियत के साझा दुश्मन कोविड-19 के ख़िलाफ़ एकजुट जंग की पुकार. लीबिया में युद्धरत पक्षों के बीच समझौता, अमन के लिये जागी नई उम्मीद. यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशेलेट ने भारत में मानवाधिकार स्थिति पर जताई चिन्ता. कोविड-19 महामारी की आड़ में फैले दुष्प्रचार का सामना करने के लिये अपुष्ट सन्देशों व ग़लत जानकारी को शेयर करने से पहले सोचने की अपील. और, कोविड -19 अपडेट के साथ-साथ कुछ अन्य समाचार भी. आप अपनी मोबाइल डिवाइस पर हमारा न्यूज़ ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका नाम है – UN News Reader.