लीबिया: युद्धविराम के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताए जाने का आग्रह
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNSMIL) के प्रमुख अब्दुलआए बाथिलि ने राष्ट्रीय प्रशासन से आग्रह किया है कि वर्ष 2020 के युद्धविराम समझौते के लिए फिर से प्रतिबद्धता दर्शानी होगी और उसे लागू किए जाने के लिए हरसम्भव समर्थन सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने लीबिया के सिरते शहर में परस्पर विरोधी सैन्य नेताओं के बीच हाल ही में हुई बैठक के बाद यह अपील की है.