यूएन दिवस: 'चार्टर के मूल्यों व सिद्धान्तों की 'पहले से कहीं अधिक' आवश्यकता, यूएन प्रमुख
प्रति वर्ष 24 अक्टूबर को, संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र स्थापना की 77वीं वर्षगाँठ है. यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इस दिवस पर अपने वीडियो सन्देश में ध्यान दिलाया है कि यूएन चार्टर के मूल्यों और सिद्धान्तों को दुनिया के हर हिस्से में लागू करने की, अब पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है.