दुनिया को संयुक्त राष्ट्र की अभूतपूर्व ज़रूरत, EU अध्यक्ष
योरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुखों ने, लगातार ध्रुवीकरण का शिकार होती एक दुनिया में, अन्तरराष्ट्रीय सहयोग की महत्ता को महत्वपूर्ण क़रार दिया है. उन्होंने गुरूवार को, ब्रसेल्स में एक संयुक्त प्रैस वार्ता में ये बात कही है.