भारत में संयुक्त राष्ट्र ने, नई दिल्ली स्थित यूएन भवन में इस विश्व संगठन की 80वीं वर्षगाँठ मनाई और भागीदारों व भारत में संयुक्त राष्ट्र देशीय टीम (UNCT) का आभार व्यक्त किया. मुख्य अतिथि, भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने शान्ति, सुरक्षा, विकास और बहुपक्षीय सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए, संयुक्त राष्ट्र के प्रति देश के दीर्घकालिक समर्थन को रेखांकित किया.
यूएन@80 के उपलक्ष्य में लगी डिजिटल प्रदर्शनी ने, विभिन्न क्षेत्रों में, संयुक्त राष्ट्र के आठ दशकों के कार्य और प्रभाव को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा पहले जारी यूएन80 स्मारक डाक-टिकट भी प्रदर्शित किया गया. यह आयोजन कुल मिलाकर राष्ट्रीय भागेदारी और साझेदारी के माध्यम से मनाए गए एक वैश्विक मील के पत्थर का प्रतिबिम्ब रहा. (वीडियो..)