निर्णय-निर्धारण प्रक्रिया में महिलाओं के समावेश की सुनिश्चितता पर बल
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि निर्णय-निर्धारण प्रक्रिया में महिलाओं की समान एवं सार्थक भागेदारी ना केवल स्वयं में एक अधिकार है, बल्कि यह सार्वजनिक निर्णय लिए जाते समय, उनके मानवाधिकारों व हितों का सम्मान किए जाने की अनिवार्य शर्त भी है.