वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प प्रभावित परिवारों के लिए सहायता धनराशि की अपील

अफ़ग़ानिस्तान में, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 को आए विनाशकारी भूकम्प के बाद, सहायता व बचाव प्रयास.
© WFP
अफ़ग़ानिस्तान में, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 को आए विनाशकारी भूकम्प के बाद, सहायता व बचाव प्रयास.

अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प प्रभावित परिवारों के लिए सहायता धनराशि की अपील

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में आए भीषण भूकम्प से प्रभावित हज़ारों लोगों तक मदद पहुँचाने के लिए तत्काल सहायता धनराशि की अपील की है. इस रक़म के ज़रिये, ज़रूरतमन्दों के लिए आश्रय, हीटर, भोजन, गर्म कपड़ों, स्वास्थ्य देखभाल समेत अन्य सेवाएँ मुहैया कराए जाने की योजना है.

अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी प्रान्त में पिछले शनिवार को दो बार भीषण भूकम्प आया, जिसके बाद सिलसिलेवार झटके महसूस किए गए.

इसके बाद, बुधवार को फिर से आए भूकम्प में ऐसे अनेक घर ध्वस्त हो गए, जोकि पिछले भूकम्पों के बाद बचे रह गए थे. यूएन मानवीय राहतकर्मियों का कहना है कि पीड़ितों की कुल संख्या में 90 फ़ीसदी महिलाएँ व बच्चे हैं.

Tweet URL

गुरूवार को धूल भरी आँधी के कारण अनेक प्रभावित गाँवों में सैकड़ों टैंट ध्वस्त हो गए, जिनमें विस्थापित परिवारों ने शरण ली हुई थी. 

मानवीय राहत मामलों में संयोजन के लिए यूएन कार्यालय (OCHA) के अनुसार, प्रभावित परिवारों को अब हेरात शहर के एक स्कूल में ठहराया गया है, जहाँ उन्हें भोजन व ग़ैर-खाद्य सहायता की आवश्यकता होगी. 

सहायता अपील

यूएन शरणार्थी एजेंसी ने शुक्रवार को एक करोड़ 44 लाख डॉलर की अपील जारी की है, जिसके ज़रिये ज़रूरतमन्दों के लिए आश्रय, हीटर और गर्म कपड़ों की व्यवस्था की जाएगी, जिन्हें फ़िलहाल खुले में सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

यूएन एजेंसी ने लोगों को क़ानूनी सहायता और परामर्श सेवा प्रदान करने की भी बात कही है, ताकि उन्हें अपने खोए हुए दस्तावेज फिर मुहैया कराए जा सकें.

शरणार्थियों और घरेलू विस्थापितों के लिए यह विशेष रूप से अहम है, ताकि वे अपने नागरिक अधिकारों का इस्तेमाल कर पाएँ.

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने नवजात शिशुओं व बच्चों को आपात स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए दो करोड़ डॉलर की एक अपील जारी की थी. 

इस धनराशि से स्कूलों व स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों की मरम्मत भी की जाएगी, और बच्चों व उनके परिवारों को मनोसामाजिक, व मानसिक स्वास्थ्य समर्थन सुनिश्चित किया जाएगा.  

निर्बल परिवार

यूएन एजेंसी ने बताया है कि क्षेत्र में अनेक समुदाय पहले से ही, कई दशकों से जारी हिंसक टकराव, असुरक्षा और जलवायु-जनित आपदाओं की आँच को झेल रहे हैं. 

इसके मद्देनज़र, यूएन एजेंसियाँ और साझेदार संगठनों ने अपने राहत प्रयास जारी रखे हैं और क्षति के स्तर का आकलन किया जा रहा है.

यूएन मानवीय राहत एजेंसी ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों का क्षतिग्रस्त होना, विशेष रूप से चिन्ता का विषय है, चूँकि पाँच लाख 80 हज़ार से अधिक लोग अब स्वास्थ्य देखभाल के दायरे से बाहर हैं.

अनेक स्कूलों को भी नुक़सान पहुँचा है और वहाँ अब पढ़ाई व कामकाज सम्भव नहीं है. यूएन विश्व खाद्य कार्यक्रम ने अब तक 95 टन खाद्य रसद और भोज्य वस्तुओं की हज़ारों लोगों तक आपूर्ति की है. 

वहीं, यूनीसेफ़, यूएन शरणार्थी एजेंसी और अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन 15 प्रभावित गाँवों में 550 से अधिक परिवारों को भोजन व ग़ैर-खाद्य सहायता पहुँचा रहे हैं.