वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

UNGA78: 'उत्तर का अधिकार' के तहत, पाकिस्तान व भारत के बीच नोक-झोंक

यूएन महासभागार में एक कार्यक्रम का दृश्य.
UN Photo/Manuel Elias
यूएन महासभागार में एक कार्यक्रम का दृश्य.

UNGA78: 'उत्तर का अधिकार' के तहत, पाकिस्तान व भारत के बीच नोक-झोंक

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासभा में वार्षिक सत्र के दौरान जब देशों के नेतागण व प्रतिनिधि, विश्व के सामने आपनी बात रखते हैं, तो अन्य देशों को उस विषय के सम्बन्ध में, 'उत्तर के अधिकार' (Right of Reply) के तहत, अपनी टिप्पणी कहने या अपना पक्ष रखने मौक़ा होता है. पाकिस्तान और भारत, यूएन महासभा में 'उत्तर के अधिकार' के इस अवसर का अक्सर प्रयोग करते हैं, और इस वर्ष पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवार - उल - हक़ काकड़ के यूएन महासभा में सम्बोधन के बाद भी ऐसा ही हुआ, जब दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने अपने इस अधिकार का इस्तेमाल किया. एक बानगी...

यूएन महासभा के 78वें सत्र में उच्च स्तरीय जनरल डिबेट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद, भारत ने 'उत्तर के अधिकार' का प्रयोग किया, जिसकी वीडियो यहाँ देखी जा सकती है..

इसके बाद, पाकिस्तान ने 'उत्तर के अधिकार' का प्रयोग किया, जिसकी वीडियो यहाँ देखी देखी जा सकती है...