'उत्तर का अधिकार', नियम और उद्देश्य
पाकिस्तान और भारत दोनों ऐसे देश हैं जो महासभा में 'उत्तर का अधिकार' (Right of Reply) का अक्सर प्रयोग करते हुए, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. इस अधिकार को नियंत्रित करने के क्या नियम हैं और इससे, संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों को बढ़ावा देने में किस तरह मदद मिलती है? (वीडियो)