वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व विकास के लिए, आरम्भिक बचपन में निवेश पर बल

पूर्वी सूडान के एक शरणार्थी शिविर में एक महिला अपने बच्चे के साथ. यह तस्वीर अगस्त 2022 की है.
© WHO/Ala Kheir
पूर्वी सूडान के एक शरणार्थी शिविर में एक महिला अपने बच्चे के साथ. यह तस्वीर अगस्त 2022 की है.

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व विकास के लिए, आरम्भिक बचपन में निवेश पर बल

स्वास्थ्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की एक नई रिपोर्ट में आरम्भिक बचपन में बच्चों के लालन-पोषण व देखभाल में निवेश बढ़ाए जाने की अहमियत को रेखांकित किया गया है, विशेष रूप से निर्धनतम व नाज़ुक हालात से जूझ रहे देशों में.

रिपोर्ट बताती है कि बच्चों के शुरुआती साल महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं जिनसे जीवन-पर्यन्त उनके स्वास्थ्य, पोषण व कल्याण को सुनिश्चित किया जा सकता है.

बचपन के आरम्भिक अनुभव, बच्चों के स्वास्थ्य व विकास, सीखने-सिखाने, व्यवहार, सामाजिक सम्बन्ध, कल्याण व आय तक प्रभावित हो सकती है.

Tweet URL

गर्भावस्था से तीन वर्ष तक की आयु में मस्तिष्क के विकास की गति सबसे तेज़ होती है और 80 प्रतिशत स्नायुतंत्र सम्बन्धी विकास इसी अवधि में ही होता है. 

यूएन एजेंसियों की इस रिपोर्ट में बाल देखभाल व लालन-पोषण पर आधारित फ़्रेमवर्क, Nurturing care framework, के अन्तर्गत दर्ज की गई प्रगति की समीक्षा की गई है. इस अहम दस्तावेज़ में छोटे बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक व भावनात्मक विकास को समर्थन प्रदान करने के इरादे से दिशानिर्देश प्रस्तुत किए गए हैं. 

यह फ़्रेमवर्क आरम्भिक बचपन के दौरान एकीकृत दृष्टिकोष अपनाए जाने को बढ़ावा देता है, और इसके लिए पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा, शुरुआती सालों में सीखने, देखभाल समेत अन्य उपाय किए जाने होंगे. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन में मातृत्व, नवजात, बाल व किशोर स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉक्टर अंशु बैनर्जी ने बताया कि आरम्भिक बचपन में विकास, एक महत्वपूर्ण अवधि है, जिसके दौरान जीवन-पर्यन्त स्वास्थ्य व कल्याण को बेहतर बनाया जा सकता है. और अक्सर, इसका प्रभाव अगली पीढ़ी में भी देखने को मिलता है. 

“हालांकि, यह रिपोर्ट उत्साहजनक प्रगति दर्शाती है, मगर नींव तैयार करने वाले इन आरम्भिक वर्षों में ज़्यादा निवेश की आवश्यकता होगी, ताकि बच्चे हर जगह, भावी स्वस्थ जीवन के लिए सर्वोत्तम शुरुआत कर सकें.” 

अहम बिन्दु

रिपोर्ट के अनुसार, पाँच वर्ष पहले फ़्रेमवर्क को पेश किए जाने के बाद से अब तक आरम्भिक बचपन में विकास के लिए राजनैतिक संकल्प में वृद्धि हुई है. 

लगभग 50 प्रतिशत देशों ने इस सिलसिले में अपनी योजनाएँ व नीतियाँ तैयार की हैं और सेवाओं का विस्तार किया है. 

हाल ही में कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, 80 प्रतिशत प्रतिभागी देशों ने अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की बात कही है, जोकि आरम्भिक जीवन में सीखने-सिखाने की गतिविधियों और ज़रूरत अनुसार देखभाल के लिए परिवारों को समर्थन प्रदान करते हैं. 

लेकिन इसके साथ-साथ, सेवाओं के दायरे व स्तर में विस्तार करने के लिए निवेश बढ़ाने की आवश्यकता होगी, विशेष रूप से सम्वेदनशील हालात में रहने वाली आबादी के लिए. विकास सम्बन्धी मुश्किलों से जूझ रहे बच्चों के लिए पर्याप्त समर्थन प्रदान किया जाना होगा और देखभालकर्मियों के मनोसामाजिक कल्याण को भी प्राथमिकता दी जानी होगी.  

रिपोर्ट में प्रगति के आकलन के लिए बेहतर डेटा सुनिश्चित करने के लिए दो नए क़दमों पर बल दिया है: आरम्भिक बचपन विकास इंडेक्स 2030, और आरम्भिक विकास के लिए वैश्विक मानक, जिनके ज़रिये जन्म के बाद से ही बच्चों के विकास की समीक्षा की जा सकती है.