यूक्रेन: युद्ध के दौरान परमाणु दुर्घटना को टालने के लिए पाँच सिद्धान्त
अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के मुखिया रफ़ाएल मारियानो ग्रॉस्सी ने सुरक्षा परिषद से, यूक्रेन में युद्ध के दौरान परमाणु दुर्घटना से बचने पर लक्षित पाँच सिद्धान्तों को, स्पष्ट व निश्चित समर्थन देने का आग्रह किया है. यूक्रेन में युद्ध अब 15वें महीने में दाख़िल हो चुका है.