कोविड-19: वायरस सीक्वेंसिंग साझा किए जाने पर ज़ोर

संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुखिया डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने बुधवार को कहा है कि कोविड-19 महामारी में नए वैरिएंट्स का पता लगाने और उनकी निगरानी करने में, वायरस सीक्वेंसी बहुत अहम है, मगर वैश्विक स्तर पर इस जानकारी को साझा करने में तेज़ी लानी होगी.
डॉक्टर टैड्रॉस ने जिनीवा में मीडिया ब्रीफ़िंग में कहा, “ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर के चरम पर पहुँचने के बाद, सीक्वेंसिंग साझा किए जाने में 90 प्रतिशत तक की कमी आई है, और सीक्वेंसिंग साझा करने वाले देशों की संख्या में एक तिहाई की गिरावट आई है.”
@DrTedros "It’s now 3 years since the first sequence of SARS-CoV-2 was shared with the 🌍. That sequence enabled the development of the first tests, & ultimately, vaccines. Throughout the pandemic testing & sequencing helped us to track the spread and development of new variants"-@DrTedros
WHO
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने याद करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी उत्पन्न करने वाले वायरस SARS-CoV-2 की प्रथम सीक्वेंसिंग, तीन वर्ष पहले साझा की गई थी, जिसने इस बीमारी के विरुद्ध परीक्षणों और वैक्सीन के आविष्कार को सम्भव बनाया.
उन्होंने कहा, “हम इस समय सघन संक्रमण का सामना कर रहे सभी देशों से सीक्वेंसिंग बढ़ाने, और उन सीक्वेंसिंग्स को साझा करने का आग्रह करते हैं.”
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक परामर्श समूह ने नए ओमिक्रॉन उप वैरिएंट XBB.1.5 का आकलन प्रकाशित किया है, जो पहली बार अक्टूबर 2022 में उभरा था. वैसे तो 38 देशों से सीक्वेंसिंग सम्मिलित की गई है, मगर मुख्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका से.
परामर्श समूह के अनुसार, “अभी तक, आकलन में कुल मिलाकर विश्वास कम है, क्योंकि वृद्धि के अनुमान केवल एक देश से प्राप्त हुए हैं और वो है संयुक्त राज्य अमेरिका.”
डॉक्टर टैड्रॉस ने परीक्षण की महत्ता पर भी ज़ोर दिया, जो वैरिएंट्स पर नज़र रखने और उच्च जोखिम वाले लोगों को समुचित देखभाल सुनिश्चित कराने के लिए बहुत अहम है.
फ़रवरी 2022 के बाद से हर सप्ताह कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में, 90 प्रतिशत कमी आई है, मगर उनकी संख्या मध्य सितम्बर के बाद से 10 हज़ार से 14 हज़ार के बीच बनी हुई है.
“विश्व इतनी बड़ी मृत्यु संख्या को स्वीकार नहीं कर सकता, जबकि हमारे पास उन मौतों को रोकने के लिए उपकरण मौजूद हैं.”
उन्होंने बताया कि गत सप्ताह, दुनिया भर में कोविड-19 से, साढ़े 11 हज़ार लोगों की मौत हुई, मगर चीन में कोविड सम्बन्धी मौतों की संख्या बहुत कम दर्ज किए जाने के कारण, ये संख्या ख़ासी कम है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन से, कोविड-19 के फैलाव की मौजूदा लहर से सम्बन्धित और ज़्यादा जानकारी मुहैया कराने की अपील की है.
डॉक्टर टैड्रॉस ने यूगांडा में, ईबोला की समाप्त पर उत्साह भी व्यक्त किया.
उन्होंने सीरिया के पश्चिमोत्तर हिस्से में, तुर्कीये से होकर सीमा पार सहायता की आपूर्ति अगल छह महीने तक जारी रखने के प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद द्वारा पारित किए जाने का स्वागत भी किया.
सीरिया, हेती और मलावी, ऐसे 31 देशों में शामिल हैं जो हैज़ा के व्यापक फैलाव का सामना कर रहे हैं, जोकि सामान्य से कहीं ज़्यादा व्यापक और घातक है.
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कहा, “हमने हैज़ा फैलाव अतीत में भी देखा है, मगर एक साथ इतने बड़े पैमाने पर इसका फैलाव नहीं देखा गया.”