कोविड-19: वायरस सीक्वेंसिंग साझा किए जाने पर ज़ोर
संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुखिया डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने बुधवार को कहा है कि कोविड-19 महामारी में नए वैरिएंट्स का पता लगाने और उनकी निगरानी करने में, वायरस सीक्वेंसी बहुत अहम है, मगर वैश्विक स्तर पर इस जानकारी को साझा करने में तेज़ी लानी होगी.