वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफगानिस्तान: तालेबान से हाई स्कूल छात्राओं की शिक्षा फिर शुरू किये जाने का आग्रह

काबुल में एक तेरह वर्षीय लड़की घर पर पढ़ती हुई, जब तालिबान ने घोषणा की थी कि 7-12 ग्रेड में अफगान लड़कियों के लिए स्कूल फिर से नहीं खुलेंगे.
UNICE/Mohammad Haya Burhan
काबुल में एक तेरह वर्षीय लड़की घर पर पढ़ती हुई, जब तालिबान ने घोषणा की थी कि 7-12 ग्रेड में अफगान लड़कियों के लिए स्कूल फिर से नहीं खुलेंगे.

अफगानिस्तान: तालेबान से हाई स्कूल छात्राओं की शिक्षा फिर शुरू किये जाने का आग्रह

महिलाएँ

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर क़ाबिज़ तालेबान से आग्रह किया है कि माध्यमिक स्तर पर लड़कियों की स्कूलों में जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित की जानी होगी. तालेबान द्वारा हाई स्कूल छात्राओं की पढ़ाई रोकने के लिये सरकारी आदेश जारी किये जाने का एक वर्ष पूरा होने पर महासचिव की ओर से यह अपील जारी की गई है. 

यूएन प्रमुख ने रविवार को अपने एक ट्वीट सन्देश में कहा कि बीते 12 महीने उस एक वर्ष को दर्शाते हैं जिसमें लड़कियों ने ज्ञान व ऐसे अवसर खोए हैं, जो उन्हें कभी वापिस नहीं मिल पाएंगे. 

Tweet URL

अफ़ग़ानिस्तान में यूएन मिशन ने महासचिव गुटेरेश की अपील दोहराते हुए, माध्यमिक स्तर की छात्राओं की पढ़ाई पर लगाई गई पाबन्दी को तुरन्त वापिस लेने की मांग की है.

संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) के कार्यवाहक प्रमुख मार्कस पोटज़ेल ने क्षोभ व्यक्त किया कि स्कूली पढ़ाई में अवरोध का एक वर्ष पूरा होने का पड़ाव "दुखद, शर्मनाक है और इसे पूरी तरह से टाला जा सकता है." 

उन्होंने कहा कि माध्यमिक स्कूल की कक्षाओं से लड़कियों को बाहर रखे जाने का कोई भी औचित्य नहीं है और दुनिया में इसकी मिसाल कहीं भी नज़र नहीं आती है. 

ग़ुम हो रही पीढ़ी

यूएन मिशन प्रमुख ने कहा कि पिछले वर्ष अगस्त महीने में काबुल पर नियंत्रण स्थापित करने के तुरन्त बाद तालेबान लड़ाकों द्वारा लिया गया यह निर्णय, लड़कियों की एक पूरी पीढ़ी और अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य के लिये बहुत हानिकारक था.

अफ़ग़ानिस्तान में पिछले साल 18 सितम्बर को लड़कों के लिये हाई स्कूल फिर से खोल दिये गए थे. मगर, तालेबान प्रशासन ने 12 से 18 साल की लड़कियों को घर पर ही रहने के आदेश जारी किये, जिससे कक्षा सात से 12 तक की छात्राएँ प्रभावित हुईं.

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर निन्दा और तालेबान प्रशासन द्वारा स्थिति में सुधार के आश्वासनों के बावजूद, एक अनुमान के अनुसार, पिछले एक साल में 10 लाख से अधिक लड़कियों की हाई स्कूल स्तर की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हुई है. 

अवसरों का अभाव 

अफ़ग़ानिस्तान के लिये संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा नियुक्त उप विशेष प्रतिनिधि पोटज़ेल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने फिर से तालेबान से आग्रह किया है कि अफ़ग़ान महिलाओं और लड़कियों को उनके मूल अधिकारों से वंचित करने वाले और उनकी स्वतंत्रता पर पाबन्दी लगाने वाले आदेशों को पलटा जाना होगा. 

"अवसर की खिड़की संकीर्ण हो रही हो सकती है, लेकिन हम उनसे ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हैं - जैसेकि लड़कियों को हाई स्कूल में वापस लौटने के लिये सक्षम बनाना - जो अफ़ग़ानिस्तान को आगे ले जा सकता है और लोगों को नई आशा दे सकता है."

अफ़ग़ान विशेषज्ञ और अनुभवी राजनीतिज्ञ मार्कस पोटज़ेल हाल के समय तक, अफ़ग़ानिस्तान में जर्मनी के राजदूत के रूप में सेवारत रह चुके हैं.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि "शान्ति, समावेशन, सुरक्षा, मानवाधिकार और आर्थिक सुधार के लिये अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने की ज़िम्मेदारी अब तालेबान पर है.” 

यूएन मिशन प्रमुख ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय "अपने सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली और उनके अधिकारों का सम्मान करने वाली सरकार" का समर्थन करने के लिये तैयार है.