यूएन शान्तिरक्षक दिवस: 75 वर्षों की सेवा, त्याग व बलिदान का सम्मान
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार, 29 मई, को ‘अन्तरराष्ट्रीय यूएन शान्तिरक्षक दिवस’ पर अपने सन्देश में कहा है कि यूएन शान्तिरक्षा, एक अधिक शान्तिपूर्ण विश्व के लिए हमारी प्रतिबद्धता का धड़कता दिल है.