वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भारत की लिजिया नोरोन्हा - यूएन पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय की नई प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी का मुख्यालय केनया के नैरोबी में स्थित है.
UNEP
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी का मुख्यालय केनया के नैरोबी में स्थित है.

भारत की लिजिया नोरोन्हा - यूएन पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय की नई प्रमुख

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भारत की लिजिया नोरोन्हा की नियुक्ति, सहायक महासचिव और यूएन पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय की प्रमुख के तौर पर किये जाने की घोषणा की है. लिजिया नोरोन्हा, यूएन एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय में मौजूदा प्रमुख, सत्य त्रिपाठी का स्थान लेंगी.  

यूएन महासचिव ने सत्य त्रिपाठी के नेतृत्व व समर्पित सेवाओं के लिये उनका आभार व्यक्त किया है. 

लिजिया नोरोन्हा के पास अर्थशास्त्री के तौर पर, टिकाऊ विकास के क्षेत्र में 30 वर्षों से ज़्यादा समय का अन्तरराष्ट्रीय अनुभव है.

लिजिया नोरोन्हा, वर्ष 2014 से, नैरोबी स्थित संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी की अर्थव्यवस्था शाखा में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.  

उन्होंने हरित व समावेशी अर्थव्यवस्थाओं, टिकाऊ खपत व उत्पादन, व्यापार और टिकाऊ वित्तीय व्यवस्थाओं को प्रोत्साहन देने के क्षेत्र में कार्य किया है, विशेष रूप से पर्यावरण, प्रदूषण और स्वास्थ्य के पारस्परिक सम्पर्क बिन्दुओं पर. 

सहायक महासचिव और यूएन पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय की प्रमुख लिजिया नोरोन्हा.
UNEP

लिजियो नोरोन्हा ने, यूएन पर्यावरण एजेंसी से पहले, नई दिल्ली में ‘द एनर्जी एण्ड रिसोर्सेज़ इन्स्टीट्यूट’ (TERI) में कार्यकारी निदेशक (शोध समन्वय) के अलावा संसाधन, नियामन व वैश्विक सुरक्षा शाखा में निदेशक के पद पर ज़िम्मेदारी सम्भाली.  

लिजिया नोरोन्हा ने, ‘एशियाई ऊर्जा संस्थान’ में सचिव के तौर पर, और नवीकरणीय ऊर्जा व ऊर्जा दक्षता साझीदारियों (Renewable Energy and Energy Efficiency Partnerships/REEEP), दक्षिण एशिया में समन्वयक के रूप में भी अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं. 

उन्होंने कैनेडा के अन्तरराष्ट्रीय विकास शोध केन्द्र (International Development Research Centre/IDRC) के लिये मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तन्त्रों के बीच सम्बन्धों पर भी कार्य किया. 

लिजिया नोरोन्हा, पारिस्थितिकी तन्त्रों, प्राकृतिक संसाधनों, खनिज पदार्थों और धातुओं से जुड़े विषयों पर विविध बोर्डों, विशेषज्ञ समूहों व सलाहकार समितियों का हिस्सा भी रही हैं.

भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में संसाधनों, ऊर्जा व जलवायु सुरक्षा के विषय पर उन्होंने अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं. 

लिजिया नोरोन्हा ने मुम्बई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है, और लन्दन स्कूल ऑफ़ इकॉनॉमिक्स से पीएचडी की शिक्षा प्राप्त की है.