टिकाऊ पृथ्वी की आशाओं को धूमिल होने से रोकना ज़रूरी – यूएन प्रमुख
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने विश्व नेताओं से आग्रह किया है कि इस सप्ताह दुबई में आरम्भ होने वाले यूएन जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप28) में वैश्विक तापमान में वृद्धि के घातक चक्र को तोड़ा जाना होगा. उनके अनुसार, एक टिकाऊ पृथ्वी के लिए लोगों की आशाओं को पिघलने से रोकने के लिए यह ज़रूरी है.