AI में निहित सम्भावनाओं को संवारने के लिए, नए समूह की घोषणा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि चुनौतियों भरे इस दौर में, कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) मानवता के लिए असाधारण प्रगति को ऊर्जा प्रदान कर सकती है. इस क्रम में, उन्होंने गुरूवार को सरकार, निजी सैक्टर, टैक्नॉलॉजी, नागरिक समाज और शिक्षा जगत की अनुभवी हस्तियों के एक उच्चस्तरीय परामर्शदाता निकाय की घोषणा की है.