कॉप28: ‘मानवता का भाग्य अधर में’, आपात कार्रवाई की पुकार
पृथ्वी के अति महत्वपूर्ण चिन्ह विफल हो रहे हैं और इस ग्रह को विघटन व आपदा से बचाना है तो, हमें... सहयोग व राजनैतिक इच्छाशक्ति की दरकार है. ये बात, यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, दुबई में चल रहे वार्षिक यूएन जलवायु सम्मेलन कॉप28 के दूसरे दिन शुक्रवार को कही, जब उन्होंने इसमें शिरकत कर रहे विश्व नेताओं को, वास्तविक वैश्विक जलवायु नेतृत्व का प्रदर्शन करने की चुनौती भी दी.