वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भारत: दाइयों व नर्सों की मज़बूती में, अन्तरराष्ट्रीय माहिरों का अहम योगदान

अन्तरराष्ट्रीय यूएन स्वयंसेवक, डेबरा होप, भारत के अहमदाबाद के मिडवाइफ़री छात्रों को सुरक्षित प्रसव करवाने की बारिकियाँ समझाते हुए.
UNV India
अन्तरराष्ट्रीय यूएन स्वयंसेवक, डेबरा होप, भारत के अहमदाबाद के मिडवाइफ़री छात्रों को सुरक्षित प्रसव करवाने की बारिकियाँ समझाते हुए.

भारत: दाइयों व नर्सों की मज़बूती में, अन्तरराष्ट्रीय माहिरों का अहम योगदान

महिलाएँ

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि भारत में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, मगर आज भीग्रामीण क्षेत्रों की लाखों महिलाओं को, कुशल मातृत्व देखभाल उपलब्ध नहीं है. यूनीसेफ़ और यूएनएफ़पीए के अन्तरराष्ट्रीय मिडवाइफ़री माहिर शिक्षकों की एक टीम, नए दौर में अधिक कुशल मिडवाइफ़ तैयार करने में भारत सरकार की मदद कर रही है. माना जा रहा है कि ये अन्तरराष्ट्रीय माहिर, भारत की पेशेवर दाइयों व नर्सों की अगली पीढ़ी को, जच्चा-बच्चा के लिए एक स्वस्थ भविष्य को आगार देने में मदद करेंगे. दाइयों एवं नर्सों के अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर एक विशेष वीडियो....