ग़ाज़ा युद्ध: अस्पतालों की सुरक्षा अत्यन्त ज़रूरी, WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि ग़ाज़ा पट्टी में अस्पतालों का संरक्षण बेहद ज़रूरी है. उन्होंने सभी पक्षों से युद्धविराम की मांग करने वाले, यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने का आहवान भी किया है.
डॉक्टर टैड्रॉस ने बताया है कि सप्ताहान्त के दौरान, ग़ाज़ा पट्टी के मध्यवर्ती इलाक़े में स्थित अल-अक़्सा अस्पताल पर इसराइल के हवाई हमलों में, कम से कम 4 लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए.
साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अल-शिफ़ा अस्पताल की लगभग दो सप्ताह ही इसराइली घेराबन्दी में, कम से कम 21 मरीज़ों की मौत हुई है.
डॉक्टर टैड्रॉस ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है यूएन स्वास्थ्य एजेंसी की एक टीम, ग़ाज़ा के अल-अक़्सा अस्पताल में, मानवीय सहायता मिशन पर थी, जब रविवार को, अस्पताल परिसर के भीतर स्थित एक टैंट शिविर पर इसराइल का एक हवाई हमला हुआ.
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है, “हम मरीज़ों, स्वास्थ्य कर्मियों और मानवीय सहायता मिशनों के लिए संरक्षण की मांग फिर दोहराते हैं.”
“अस्पतालों पर जारी हमले और उन्हें मिलिटरी का ठिकाना बनाना, रोका जाना होगा. अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का सम्मान किया जाना अनिवार्य है.”
डॉक्टर टैड्रॉस ने, युद्धक गतिविधियों पर तुरन्त रोक लगाए जाने का आहवान किया है.
“हम सभी पक्षों से, यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का पालन करने और युद्धविराम लागू करने का आग्रह करते हैं.”
अल-शिफ़ा अस्पताल की इसराइली घेराबन्दी
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी प्रमुख ने, ग़ाज़ा के उत्तरी इलाक़े में स्थित अल-शिफ़ा अस्पताल की, इसराइल द्वारा सैन्य घेराबन्दी का भी विरोध किया है.
मीडिया ख़बरों के अनुसार, अल-शिफ़ा अस्पताल में, इसराइली सैनिक बलों के इस दो सप्ताह कै सैन्य अभियान में, अनेक लोग हताहत हुए हैं.
डॉक्टर टैड्रॉस ने कहा, “अस्पतालों का सम्मान किया जाना होगा और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी होगी; अस्पतालों को युद्ध क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.”
अल-शिफ़ा अस्पताल के लिए यूएन मिशन
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सोमवार को यूएन मुख्यालय में पत्रकारों को बताया कि WHO के अनुसार, उत्तरी ग़ाज़ा में स्थित अल-शिफ़ा अस्पताल की, इसराइल की दो सप्ताह की सैन्य घेराबन्दी में, 21 मरीज़ों की मौत हुई है.
प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बताया कि अल-शिफ़ा अस्पताल की दो सप्ताह की इसराइली घेराबन्दी की जानकारी एकत्र की जा रही है.
प्रवक्ता ने कहा कि अल-शिफ़ा अस्पताल में पहुँचने के लिए, यथाशीघ्र एक मिशन की योजना बनाई जा रही है ताकि वहाँ लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा सके.
प्रवक्ता ने बताया कि इस मिशन के दौरान, अस्पताल की स्थिति का भी जायज़ा लिया जाएगा.