ग़ाज़ा में अन्तरराष्ट्रीय स्थरीकरण बल (ISF) के गठन को सुरक्षा परिषद की हरी झंडी
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ग़ाज़ा में अन्तरराष्ट्रीय स्थरीकरण बल की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है. परिषद ने यह स्वीकृति, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा समर्थित उस प्रस्ताव को पारित करके दी है जिसके प्रावधानों के तहत ग़ाज़ा में व्यवस्था बहाल की जाएगी, आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और सहायता व पुनर्निर्माण के विशालकाय कार्य के लिए एक नया रास्ता खुलेगा.