वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

UNRWA करेगी, 7 अक्टूबर के हमलों में, इसके कर्मचारियों की भूमिका के आरोपों की जाँच

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Mark Garten
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

UNRWA करेगी, 7 अक्टूबर के हमलों में, इसके कर्मचारियों की भूमिका के आरोपों की जाँच

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने फ़लस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएन सहायता एजेंसी (UNRWA) के प्रमुख से इन "बेहद गम्भीर आरोपों" की "तेज़ी से" जाँच करने को कहा है कि एजेंसी के कई कर्मचारी, दक्षिणी इज़राइल में 7 अक्टूबर को, हमास के आतंकवादी हमलों में शामिल थे.

यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने  यूएनआरडब्ल्यूए के महाआयुक्त फ़िलिपे लज़ारिनी से शुक्रवार को यह भी कहा है कि 7 अक्टूबर को हमास और अन्य फ़लस्तीनी चरमपंथियों द्वारा किए गए क्रूर हमलों में भाग लेने वाले या "जो कुछ हुआ उसे बढ़ावा देने में” कथित रूप से संलिप्त पाए गए किसी भी कर्मचारी के नाम, "सम्भावित आपराधिक मुक़दमा चलाने के लिए" भेजे जाएँ.

एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने शुक्रवार सुबह न्यूयॉर्क में जारी एक वक्तव्य में कहा, "महासचिव इस ख़बर से क्षुब्ध हैं.”

तत्काल स्वतंत्र समीक्षा

यूएन प्रवक्ता के बयान में कहा गया है कि यूएनआरडब्ल्यूए की एक तत्काल और व्यापक स्वतंत्र समीक्षा की जाएगी.

यूएनआरडब्ल्यूए प्रमुख फ़िलिपे लज़ारिनी ने कहा कि इसराइली अधिकारियों द्वारा एजेंसी के कुछ कर्मचारियों की कथित संलिप्तता के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई है.

फ़िलिपे लज़ारिनी ने कहा, "मैंने, एजेंसी की, मानवीय सहायता मुहैया कराने की क्षमता की रक्षा के लिए, सम्बन्धित स्टाफ़ सदस्यों के अनुबन्ध को तुरन्त समाप्त करने और सच्चाई स्थापित करने के लिए, बिना किसी देरी किए, एक जाँच शुरू करने का निर्णय लिया है."

उन्होंने कहा, "आतंकवादी कृत्यों में शामिल, एजेंसी के किसी भी कर्मचारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा, जिसमें आपराधिक मुक़दमा चलाया जाना भी शामिल है."

उन्होंने 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों की यूएनआरडब्ल्यूए की निन्दा को "कड़े शब्दों में" दोहराया और सभी इसराइली बन्धकों की तत्काल व बिना शर्त रिहाई के लिए फिर से आहवान किया.

'मौलिक मूल्यों' के साथ विश्वासघात

फ़िलिपे लज़ारिनी ने कहा, "ये चौंकाने वाले आरोप तब सामने आए हैं जब ग़ाज़ा में 20 लाख से अधिक लोग जीवनरक्षक सहायता पर निर्भर हैं, जो ये एजेंसी, युद्ध शुरू होने के बाद से प्रदान कर रही है."

उन्होंने कहा, "जो कोई भी संयुक्त राष्ट्र के बुनियादी मूल्यों के साथ विश्वासघात करते हैं, वो उन लोगों के साथ भी विश्वासघात करते हैं जिनकी हम ग़ाज़ा में, पूरे क्षेत्र में और दुनिया भर में अन्य जगहों पर सेवा कर रहे हैं."