Gaza: घातक बीमारियों के फैलने पर डॉक्टर ‘भयभीत’, सहायता आपूर्ति भी जारी
फ़लस्तीनी क्षेत्र ग़ाज़ा में यूएन मानवीय सहायता एजेंसियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि युद्ध से हुई भारी तबाही के बीच, वहाँ घायलों की ज़िन्दगियाँ बचाने के लिए, मानवीय सहायता आपूर्ति में तत्काल बहुत तेज़ी लानी होगी. ग़ाज़ा में एक घातक बीमारी फैलने की आशंकाओं ने भी डॉक्टरों को “भयभीत” कर दिया है.