UNRWA वित्तीय बदहाली के कगार पर, समर्थन की अपील
संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को, फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के कामकाज के लिए सतत धनराशि मुहैया कराए जाने की अपील की है. यह यूएन एजेंसी फ़िलहाल गम्भीर वित्तीय संकट के दौर से गुज़र रही है, जिससे फ़लस्तीनियों के लिए सहायता कार्यक्रम प्रभावित होने का जोखिम है.