वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के बारे में 5 अहम तथ्य

अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ), नैदरलैंड की राजधानी द हेग में पीस पैलेस (शान्ति भवन) में स्थित है.
UN Photo
अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ), नैदरलैंड की राजधानी द हेग में पीस पैलेस (शान्ति भवन) में स्थित है.

अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के बारे में 5 अहम तथ्य

शान्ति और सुरक्षा

अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की स्थापना, देशों के बीच विवाद निपटाने के एक तरीक़े के रूप में, 1945 में नैदरलैंड के हेग शहर स्थित, पीस पैलेस में की गई थी. अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र के अन्य अधिकृत निकायों द्वारा निर्दिष्ट क़ानूनी प्रश्नों पर भी अपनी राय देता है. व्यापक रूप से 'विश्व न्यायालय' के रूप में जाना जाने वाला, ICJ, संयुक्त राष्ट्र के छह "प्रमुख अंगों" में से एक है, और उसका ओहदा महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC), ट्रस्टीशिप परिषद और सचिवालय के बराबर ही है. संयुक्त राष्ट्र का यह एकमात्र ऐसा अंग है, जो न्यूयॉर्क मुख्यालय में स्थित नहीं है. (वीडियो)