वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

टिकाऊ परिवहन दिवस: एक बेहतर भविष्य की दिशा में यात्रा पर ज़ोर

मॉरिशस में एक ट्रॉमवे, जिसने यातायात भीड़ और वायु प्रदूषण कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है.
UNDP Mauritius/Stéphane Bellero
मॉरिशस में एक ट्रॉमवे, जिसने यातायात भीड़ और वायु प्रदूषण कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है.

टिकाऊ परिवहन दिवस: एक बेहतर भविष्य की दिशा में यात्रा पर ज़ोर

जलवायु और पर्यावरण

रविवार, 26 नवम्बर को, विश्व टिकाऊ परिवहन दिवस के अवसर पर, अधिक सतत परिवहन की दिशा में परिवर्तनशील झुकाव की तत्काल ज़रूरत को रेखांकित किया गया है. साथ ही, जलवायु परिवर्तन का मुक़ाबला करने के लिए, स्वच्छ ऊर्जा की महत्ता पर भी ज़ोर दिया गया है.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने इस पर अपने सन्देश में कहा है, "यह प्रथम विश्व टिकाऊ परिवहन दिवस हमें याद दिलाता है कि एक बेहतर भविष्य के लिए मार्ग, अधिक स्वच्छ और अधिक हरित परिवहन प्रणालियों पर निर्भर है."

उन्होंने इस मौक़े पर परिवहन और वैश्विक सततता के दरमियान सम्बन्ध पर भी प्रकाश डाला है.

जलवायु अराजकता में ईंधन

एंतोनियो गुटेरेश ने, परिवहन के महत्वपूर्ण साधन को, मानव विकास के लिए एक अनिवार्य सुविधाकारक के रूप में रेखांकित किया.

उन्होंने कहा, "परिवहन, विश्व की गति व्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है, जो तमाम देशों में और दुनिया भर में, लोगों व सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाती है, रोज़गार सृजन करती है, और समृद्धि को समर्थन देती है."

यूएन महासचिव ने, अलबत्ता, वैश्विक जलवायु संकट में, परिवहन क्षेत्र की बढ़ती भूमिका के सन्दर्भ में कहा, "मगर ये, जलवायु अराजकता में भी ईंधन डाल रही है."

आँकड़े चौंकाने वाले हैं: ग्रीनहाउस गैसों के कुल उत्सर्जन का लगभग एक चौथाई यानि 25 प्रतिशत हिस्सा, परिवहन क्षेत्र से होता है, जबकि ज़मीनी, समुद्री और वायु परिवहन के साधनों में जितनी ऊर्जा की खपत होती है उसका लगभग 91 प्रतिशत हिस्सा अब भी, जीवाश्म ईंधनों से आता है.

चुनौती का सामना

वैसे तो परिवहन क्षेत्र, व्यापक रूप में, जीवाश्म इंधन पर निर्भर है, मगर फिर भी यूएन महासचिव ने इस चुनौती का सामना करने के लिए, मानवता की सामर्थ्य के बारे में आशा भी व्यक्त की.

उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में आश्वस्त हूँ कि मानवता, जलवायु की हत्या करने वाले जीवाश्म ईंधनों के लिए हमारी लत को छोड़ने की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है."

उन्होंने साथ ही, सतत विकल्पों की तरफ़ रुख़ करने के लिए, ठोस प्रयासों की ज़रूरत को भी रेखांकित किया.

एंतोनियो गुटेरेश ने एक सहनशील, कुशल, और निम्न कार्बन परिवहन वाले भविष्य परिदृश्य का भी ख़ाका पेश किया.

उन्होंने वृहद सततता की दिशा में बढ़त के लिए एक रणनीति के बारे में बताते हुए कहा, "बिजली और सौर ऊर्जा चालित वाहनों से लेकर, नवीकरणीय विमानन ईंधन स्रोतों तक, और हरित सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में विशाल निवेश, कार्बन मूल्य निर्धारण और निम्न कार्बन वाले ईंधनों के लिए अनुदान तक, हमारे पास, गँवाने के लिए समय नहीं है."

यूएन महासचिव ने आग्रह करने के अन्दाज़ में कहा, "आइए, हम गतिमान हों." 

टिकाऊ परिवहन, नीतियाँ और नवाचारी प्रौद्योगिकियाँ, 30 नवम्बर को दुबई में आरम्भ होने वाले, यूएन जलवायु सम्मेलन कॉप28 में, काफ़ी चर्चा में रहने वाले हैं.