मेलिसा तूफ़ान से हुए विनाश पर गम्भीर चिन्ता, सहायता राशि भी आवंटित
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने, अब तक के सबसे शक्तिशाली अटलांटिक तूफानों में से एक मेलिसा द्वारा कैरीबियाई क्षेत्र में हुए व्यापक विनाश पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है. उन्होंने साथ ही, इस तूफ़ान का मुक़ाबला करने में मदद के लिए हेती और क्यूबा को, 40-40 लाख डॉलर की राशि आवंटित करने की घोषणा की है.