भारत: विकास के नए द्वार खोलती राजस्थान की सड़कें
विश्व बैंक, भारत के राजस्थान प्रदेश में वर्ष 2004 से, दूर-दराज़ के गाँवों को सड़कों के माध्यम से जोड़ने में मदद कर रहा है. यह विश्व बैंक द्वारा व्यापक रूप से समर्थित राष्ट्रव्यापी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) का हिस्सा है. इन सड़कों ने लोगों की स्कूलों, अस्पतालों तक पहुँच को आसान बनाने के साथ-साथ, उन्हें बेहतर रोज़गार के अवसर भी मुहैया कराए हैं.