वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

जलवायु परिवर्तन: हमारे वातावरण में, कार्बन डाइ ऑक्साइड और मीथेन पहुँची रिकॉर्ड स्तर पर

जीवाश्म ईंधन संयंत्र, ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के सबसे बड़े प्रदूषक हैं.
© Unsplash/Marcin Jozwiak
जीवाश्म ईंधन संयंत्र, ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के सबसे बड़े प्रदूषक हैं.

जलवायु परिवर्तन: हमारे वातावरण में, कार्बन डाइ ऑक्साइड और मीथेन पहुँची रिकॉर्ड स्तर पर

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र के मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने एक नई रिपोर्ट में कहा है कि पृथ्वी का तापमान बढ़ाने वाली तीन मुख्य ग्रीनहाउस गैसों – कार्बन डाइ ऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रस ऑक्साइड का वातावरण में स्तर, वर्ष 2021 के दौरान नई रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गया.

यूएन मौसम एजेंसी के वार्षिक ग्रीन हाउस गैस बुलेटिन में आगाह किया गया है कि 40 वर्ष पहले व्यवस्थागत तरीक़े से मापन प्रणाली शुरू किये जाने के बाद से, मीथेन सघनता में हर साल बढ़ोत्तरी हो रही है जिसमें, वर्ष 2021 में सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

रिपोर्ट के अनुसार इस अभूतपूर्व वृद्धि के कारण के बारे में अभी ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है, मगर ये जैविक और मानव निर्मित प्रक्रियाओं दोनों का परिणाम नज़र आती है.

वर्ष 2020 की तुलना में 2021 के दौरान, कार्बन डाइ ऑक्साइड के स्तरों में वृद्धि भी, बीते दशक के दौरान, वार्षिक औसत वृद्धि से ज़्यादा रही. यूएन मौसम एजेंसी के अनुसार, ये स्तर वर्ष 2022 के दौरान भी बढ़ना जारी रहे हैं.

विश्व मौसम संगठन के महासचिव पैटेरी टालस का कहना है कि रिपोर्ट में एक बार फिर चुनौती की विशालता – और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जनों में कटौती के लिये, एक तत्काल कार्रवाई की अति आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया है.

बिजली चालित वाहनों के ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में सड़कों पर चलने से, प्रदूषण कम होगा और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आएगी.
IMF/Crispin Rodwell
बिजली चालित वाहनों के ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में सड़कों पर चलने से, प्रदूषण कम होगा और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भी कमी आएगी.

साथ ही भविष्य में वैश्विक तापमान वृद्धि पर लगाम कसने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया गया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 1990 से 2021 के दरम्यान, दीर्घ काल तक मौजूद रहने वाली ग्रीन हाउस गैसों द्वारा हमारी जलवायु के गरम होने के प्रभाव में, लगभग 50 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है, जिसमें मुख्य योगदान कार्बन डाइ ऑक्साइड में वृद्धि का है.

कॉप27 के वैश्विक नेताओं का आहवान

विश्व मौसम संगठन के मुखिया पैटेरी टालस की नज़र में, रिपोर्ट मीथेन उत्सर्जनों का सामना करने के लिये पहले से ही उपलब्ध किफ़ायती रणनीतियों को, बिना किसी देर के, लागू किये जाने की महत्ता भी रेखांकित करती है.

कूड़े-कचरे व अपशिष्ट के भंडार, मीथेन गैस के प्रमुक उत्सर्जक हैं. उचित प्रबन्धन से मीथेन गैस उत्सर्जन कम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य जोखिम भी कम किये जा सकते हैं.
World Bank
कूड़े-कचरे व अपशिष्ट के भंडार, मीथेन गैस के प्रमुक उत्सर्जक हैं. उचित प्रबन्धन से मीथेन गैस उत्सर्जन कम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य जोखिम भी कम किये जा सकते हैं.

उनका कहना है कि इसमें हमारे उद्योगों, ऊर्ज व परिवहन प्रणालियों में बदलाव करके कार्बन डाइ ऑक्साइड में कटौती किया जाना भी शामिल है.

उन्होंने कहा, “ये आवश्यक बदलाव आर्थिक रूप से और तकनीकी रूप से सम्भव हैं. समय हाथ से निकलता जा रहा है.”

एजेंसी को आशा है कि इस बुलेटिन में प्रस्तुत किये गए विज्ञान और कॉप27 के पूर्व संध्या पर प्रकाशित होने वाली वैश्विक जलवायु रिपोर्ट में, वार्ताकारों को, पेरिस जलवायु समझौते की प्राप्ति के लिये, और ज़्यादा महत्वकांक्षी कार्रवाई करने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा.

मंगोलिया के उलानबाटर में कोयला-चालित बिजली संयंत्रों में उत्सर्जन से वायु प्रदूषण
ADB/Ariel Javellana
मंगोलिया के उलानबाटर में कोयला-चालित बिजली संयंत्रों में उत्सर्जन से वायु प्रदूषण

ध्यान रहे कि पेरिस जलवायु समझौते में, वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा गया है.

ज़िम्मेदार कारकों को समझना

यूएन मौसम एजेंसी ने आगाह भी किया है कि जब तक ये उत्सर्जन जारी रहेंगे, तब तक वैश्विक तापमान वृद्धि भी जारी रहेगी.

वैज्ञानिक ध्यान दिलाते हैं कि ये समझना भी अहम है कि ये रिपोर्ट ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जनों की सघनता का आकलन करती है.

इसका मतलब है कि वातावरण में, गैसों के बाद भी जो कुछ शेष बचता है, उसे महासागर व जैव वातावरण सोख़ लेते हैं, जोकि उत्सर्जनों के समान होने जैसा मामला नहीं है.

चीन में आर्द्रभूमि का एक दृश्य
UNDP China
चीन में आर्द्रभूमि का एक दृश्य