वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प के बाद बचाव व राहत कार्यों में सक्रिय यूएन एजेंसियाँ

अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रान्त में भूकम्प प्रभावित इलाक़ों में अनेक परिवारों ने अपने परिजनों, घरों व सम्पत्तियों को खो दिया है.
© UNICEF/Osman Khayyam
अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रान्त में भूकम्प प्रभावित इलाक़ों में अनेक परिवारों ने अपने परिजनों, घरों व सम्पत्तियों को खो दिया है.

अफ़ग़ानिस्तान: भूकम्प के बाद बचाव व राहत कार्यों में सक्रिय यूएन एजेंसियाँ

मानवीय सहायता

अफ़ग़ानिस्तान में 7 अक्टूबर, 2023 को सुबह रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाला भूकम्प आया जिससे 1,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई. भूकम्प के सिलसिलेवार झटके बाद में भी महसूस किए गएजिससे हालात बद से बदतर हो गए हैं. यूएन की एजेंसियाँ, पीड़ितों की मदद में जुटी हैं और भोजन, शरण व चिकित्सा प्रदान करने व क्षति के आकलन के लिए अपनी टीमें तैनात कर रही है. एक वीडियो रिपोर्ट.