वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हेती में बहुराष्ट्रीय मिशन की तैनाती के निर्णय का स्वागत

हेती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में, स्थानीय निवासियों ने, हिंसक गैंगों द्वारा अपहरणों के जोखिम को कम करने के लिए, वाहनों से बाधाएँ खड़ी की हुई हैं.
© UNOCHA/Giles Clarke
हेती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में, स्थानीय निवासियों ने, हिंसक गैंगों द्वारा अपहरणों के जोखिम को कम करने के लिए, वाहनों से बाधाएँ खड़ी की हुई हैं.

हेती में बहुराष्ट्रीय मिशन की तैनाती के निर्णय का स्वागत

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को कहा है कि हेती में राष्ट्रीय पुलिस को गैंग हिंसा का सामना करने में मदद करने के लिए, अन्तरारष्ट्रीय समर्थन मिशन की तैनाती के बीच भी, संयुक्त राष्ट्र की भागेदारी व सक्रियता जारी रहेगी.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने पत्रकारों को यह जानकारी, एक दिन पहले सुरक्षा परिषद द्वारा, हेती में एक बहुराष्ट्रीय समर्थन मिशन की तैनाती का प्रस्ताव पारित किए जाने के सन्दर्भ में दी है.

ग़ौरतलब है कि कैरीबियाई देश हेती में सशस्त्र हिंसक गुटों ने, राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस के काफ़ी बड़े इलाक़े पर अपना नियंत्रण कर लिया है, और एक साल से भी अधिक समय से स्थानीय निवासियों को आतंकित कर रखा है.

प्रवक्ता ने कहा कि यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, सुरक्षा परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव का स्वागत किया है.

पूर्ण यूएन समर्थन

हेती में, सशस्त्र गुटों द्वारा हिंसा को अंजाम देना, बहुमुखी संकट का केवल एक पहलू है. देश राजनैतिक, मानवीय, और सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों से घिरा हुआ है.

सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव द्वारा ये अन्तरराष्ट्रीय मिशन, एक वर्ष की आरम्भिक अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है. 9 महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. इसका नेतृत्व केनया करेगा और हेती के अनेक पड़ोसी देशों ने भी अपना समर्थन देने का संकल्प व्यक्त किया है.

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा, “सोमवार का प्रस्ताव एक यूएन मिशन की स्वीकृति के बारे में नहीं था, बल्कि हेती में यूएन एकीकृत कार्यालय, बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन को पूर्ण समर्थन जारी रखेगा...”

“संयुक्त राष्ट्र, इस मिशन की तैनाती की प्रतीक्षा करते हुए, हैती के अधिकारियों के साथ निकट सम्पर्क में रहेगा – विशेष रूप से पुलिस, सुधार व न्याय व्यवस्था, और चुनाव प्रक्रिया को समर्थन देने में.”

सकारात्मक क़दम

हेती में यूएन मिशन (BINUH) की मुखिया मारिया ईसाबेल सलवाडोर ने, सुरक्षा परिषद के निर्णय को, “देश में शान्ति व स्थिरता स्थापित करने के लिए एक सकारात्मक और निर्णायक क़दम क़रार दिया है.”

उन्होंने देश में अनेकानेक संकटों की मौजूदगी के मद्देनज़र, राजनैतिक नेताओं से, देश और वहाँ की आबादी के सामने दरपेश इन चुनौतियों का सामना करने के लिए उठ खड़े होने का साहस दिखाने का आग्रह किया है.

हेती में मानवाधिकार स्थिति*

  • मानवाधिकार स्थिति, क्रूर हमलों से दो चार है जिनमें लोगों की अन्धाधुन्ध हताएँ, और आम आबादी को निशाना बनाने वाले अपहरण मामले शामिल हैं.
  • गैगों द्वारा, आम लोगों के विरुद्ध सशस्त्र हिंसा में तेज़ी हो रही है.
  • गैंगों ने लोगों पर अन्धाधुन्ध गोलियाँ चलाने के लिए, छतों पर से आधुनिक हथियारों का प्रयोग किया है.
  • बड़े पैमाने पर लूटपाट और घरों को जलाए जाने के परिणामस्वरूप, हज़ारों लोगों को विस्थापन के लिए विवश होना पड़ा है.
  • गैंग, विशेष रूप से महिलाओं व लड़कियों में, अपना आतंक फैलाने के लिए,  यौन हिंसा सहित सामूहिक बलात्कार का प्रयोग कर रहे हैं.
  • राष्ट्रीय संस्थान, क़ानून का शासन पुनः स्थापित करने में असमर्थ हैं.
  • हेती में सुरक्षा स्थिति को स्थिर बनाने के लिए, राष्ट्रीय पुलिस को काफ़ी बड़े पैमाने पर सहायता की दरकार होगी.

*हेती पर, सितम्बर 2023 में जारी महासचिव की रिपोर्ट से जारी.