हेती: गैंग हिंसा पर क़ाबू के लिए विशेष बल तैनाती की पुकार
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) ने मंगलवार को कहा है कि हेती में गैंग हिंसा की सूनामी पर क़ाबू पाने के प्रयासों में अधिकारियों की मदद करने के लिए, विशेषीकृत बल तैनात करने होंगे क्योंकि बलात्कार, बन्दूकों से हत्याएँ, और अपहरण, दैनिक ख़तरे बन चुके हैं.