हेती: गैंग हिंसा में उछाल पर चिन्ता, क़ानून के राज की स्थापना के लिए चुनावों पर बल
हेती में यूएन महासचिव की विशेष प्रतिनिधि मारिया इज़ाबेल सल्वाडोर ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए आगाह किया कि आपराधिक गुटों के बीच बढ़ती हिंसा के कारण, देश में सुरक्षा हालात बद से बदतर हो रहे हैं. इसके मद्देनज़र, उन्होंने एक बहुराष्ट्रीय सुरक्षा समर्थन मिशन को स्थापित व तैनात किए जाने और क़ानून के सतत राज के लिए चुनावों को अहम बताया है.