वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन प्रमुख की हेती यात्रा: गैंग हिंसा से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय बल की तैनाती का आग्रह

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में पत्रकारों से बातचीत की.
Oldy Joël Auguste/BINUH
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में पत्रकारों से बातचीत की.

यूएन प्रमुख की हेती यात्रा: गैंग हिंसा से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय बल की तैनाती का आग्रह

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार को हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में संकटों से जूझ रही स्थानीय जनता के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है, और गैंग हिंसा से मुक़ाबले के लिए तत्काल एक अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा बल को तैनात किए जाने का आग्रह किया है. 

यूएन प्रमुख ने गहरी चिन्ता जताई कि हेती में लोगों को क्रूर व हिंसक हथियारबन्द गुटों की वजह से बेहद सम्वेदनशील परिस्थितियों में जीवन गुज़ारना पड़ रहा है, विशेष रूप से महिलाओं व लड़कियों के लिए हालात बहुत ख़राब हैं.

Tweet URL

उन्होंने कहा कि राजधानी की घेराबन्दी की गई है, अहम सड़क मार्गों को अवरुद्ध किया गया है और जल, भोजन व स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को क़ाबू में रखा गया है.

“मैं कठोरतम शब्दों में व्यापक स्तर पर यौन हिंसा की निन्दा करता हूँ, जिसका इस्तेमाल हथियारबन्द गैंग भय फैलाने के हथियार के रूप में कर रहे हैं.”

महासचिव गुटेरेश ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि हेती में पीड़ितों और आम नागरिकों को प्राथमिकताओं के केन्द्र में रखना होगा.

अन्तरराष्ट्रीय बल की तैनाती

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने शनिवार को सुरक्षा हालात में बेहतरी के अभाव में हेती में स्थाई और सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले राजनैतिक समाधान असम्भव होगा. 

“हर दिन मायने रखता है, अगर हमने अभी क़दम नहीं उठाए, तो अस्थिरता व हिंसा का हेती की भावी पीढ़ियों पर लम्बे समय तक मौजूद रहने वाला असर होगा.”

इसके मद्देनज़र, उन्होंने सभी साझेदार संगठनों से राष्ट्रीय पुलिस के लिए समर्थन बढ़ाने की अपील की है, जिसे वित्त पोषण, प्रशिक्षण व उपकरण के रूप में दिया जा सकता है.

मगर, उन्होंने सचेत किया कि केवल ऐसी सहायता से ही देश में राजसत्ता को बहाल नहीं किया जा सकेगा.

यूएन प्रमुख ने सुरक्षा परिषद से हेती की राष्ट्रीय पुलिस के समर्थन में एक स्फूर्त, अन्तरराष्ट्रीय बल की तत्काल तैनाती का आग्रह करता हूँ, ताकि हथियारबन्द गुटों के विरुद्ध लड़ाई में उसके हाथ मज़बूत किए जा सकें. 

संकट समाप्ति के प्रयास

यूएन प्रमुख ने शनिवार को हेती की राजधानी का दौरा किया, जहाँ वह प्रधानमंत्री एरियल हेनरी, उच्च संक्रमणकालीन परिषद, नागरिक समाज व राजनैतिक दलों के सदस्यों से मिले.

उन्होंने सभी पक्षों के साथ अपनी बातचीत में संकट का अन्त करने के लिए राजनैतिक रूप से एक साथ आने की अहमियत को रेखांकित किया. 

महासचिव ने ज़ोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की बहाली के लिए परिस्थितियों का निर्माण किया जाना होगा, जिसके लिए सभी पक्षों को अपने निजी हितों से ऊपर उठना होगा और साझा दूरदृष्टि के लिए एक दूसरे को कुछ रियायतें देनी होगी. 

महासचिव गुटेरेश ने, हेती के विभिन्न धड़ों में हाल ही हुई बातचीत का स्वागत किया, जिसके ज़रिए एक राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन के प्रयास किए जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि एक समावेशी राष्ट्रीय सम्वाद के ज़रिये ही असुरक्षा का अन्त और स्थाई राजनैतिक समाधानों को हासिल किया जा सकता है.

यूएन प्रमुख के अनुसार हेती में यूएन कार्यालय (BINUH) और सम्पूर्ण यूएन प्रणाली इस दिशा में प्रयासों को अपना समर्थन प्रदान करना जारी रखेगी.

हेती में गैंग हिंसा के विरोध में, आम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
© UNICEF/Roger LeMoyne and U.S. CDC

‘नैतिक न्याय का मुद्दा’

यूएन प्रमुख ने पोर्त-ओ-प्रिन्स में स्थानीय पुरुषों व महिलाओं से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि लम्बे समय से सिलसिलेवार संकटों से जूझ रहे लोगों की हताशा को वह महसूस करते हैं.

हेती में हर दो में से एक व्यक्ति अत्यधिक निर्धनता में जीवन गुज़ार रहा है, भूख से पीड़ित है और पेयजल की नियमित सुलभता से दूर है. 

महासचिव ने कहा कि विशाल संकटों से जूझ रहे देश में, 30 लाख से अधिक लोगों तक मानवीय सहायता पहुँचाने की योजना के लिए 72 करोड़ ड़ॉलर की अपील की गई है, मगर फ़िलहाल केवल 23 प्रतिशत धनराशि का ही प्रबन्ध हो पाया है.

उन्होंने कहा कि हेती की आम जनता के समर्थन में आगे आना, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एकजुटता और नैतिक न्याय से जुड़ा मुद्दा है.

महासचिव गुटेरेश ने सचेत किया कि समावेशी और टिकाऊ विकास के ज़रिये ही संकटों के इस लम्बे इतिहास के चक्र को तोड़ा जा सकता है, मानवीय व सुरक्षा चुनौतियों पर पार पाया जा सकता है और एक स्थिर संवैधानिक व राजनैतिक माहौल का निर्माण करना सम्भव होगा.

यूएन प्रमुख के अनुसार, हेती की आम जनता के बिना किसी भी समाधान को नहीं ढूंढा जा सकता, लेकिन देश में मौजूदा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के पूर्ण समर्थन की दरकार है.