वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

हेती संकट: सहायता पहुँचाने के लिए, यूएन मिशन ने की ‘हवाई पुल’ की घोषणा

हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के एक स्कूल में विस्थापितों के एक समूह ने शरण ली है.
© IOM/Antoine Lemonnier
हेती की राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स के एक स्कूल में विस्थापितों के एक समूह ने शरण ली है.

हेती संकट: सहायता पहुँचाने के लिए, यूएन मिशन ने की ‘हवाई पुल’ की घोषणा

मानवीय सहायता

हेती में आपराधिक गुटों की हिंसा के नियंत्रण से बाहर हो जाने की वजह से देश में एक बड़ा मानवीय संकट उपजा है. इसके मद्देनज़र, यूएन एजेंसियों ने पड़ोसी देश डोमिनिकन रिपब्लिक के साथ एक हवाई पुल तैयार करने की बात कही है ताकि आम लोगों को राहत प्रदान की जा सके.

हेती में यूएन के एकीकृत कार्यालय (BINUH) के अनुसार, इस हवाई गलियारे के ज़रिये हेती तक मानवीय सहायता पहुँचाई जा सकेगी और देश के भीतर व बाहर कर्मचारियों की सुरक्षित आवाजाही भी सुनिश्चित की जा सकेगी.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि इस गलियारे को संचालित करने की कोशिश की जा रही है.

वहीं, हेती में राहत एजेंसियों को मानवीय सहायता पर निर्भर आम नागरिकों के कल्याण के प्रति गहरी चिन्ता है. 

मानवीय सहायता मामलों में संयोजन के लिए यूएन कार्यालय (OCHA) ने बताया कि वर्ष 2024 की शुरुआत से अब तक, देश भर में ज़रूरतमन्द आबादी तक सहायता पहुँचाने के मार्ग में अवरोध खड़े किए जाने की 400 से अधिक घटनाएँ हुई हैं. 

इनमें 70 से अधिक मामले, मार्च महीने के पहले सप्ताह में दर्ज किए गए.

हाल ही में हेती के प्रधानमंत्री ऐरियल ऑनरी ने त्यागपत्र दे दिया था, जिसके बाद कैरीबियाई द्वीप समूह में स्थित इस देश के कई इलाक़ों में पहले से अस्थिर हालात को और झटका पहुँचा.

राजधानी पोर्त-ओ-प्रिन्स में स्कूल, हवाई अड्डे और स्वास्थ्य केन्द्र बन्द हैं.

अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने बताया है कि हेती में तीन लाख 62 हज़ार लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से पोर्त-ओ-प्रिन्स में 15 हज़ार पिछले कुछ दिनों में हुए हैं. 

वहीं, विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि हिंसा प्रभावित इलाक़ों में अब तक कम से कम 75 हज़ार भोजन पैकेट वितरित किए हैं.

55 लाख लोग, यानि हेती की लगभग आधी आबादी को मानवीय सहायता की आवश्यकता है. लेकिन 2024 के लिए 67.4 करोड़ डॉलर की मानवतावादी अपील में से अब तक केवल 3.2 प्रतिशत ही जुट पाए हैं.  

सहायता धनराशि की क़िल्लत

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक का कहना है कि सहायता धनराशि की कमी की वजह से ज़मीन पर मानवीय सहायता प्रयासों पर ख़तरा मंडरा रहा है.

उनके अनुसार यदि अगले सप्ताह तक सहायता धनराशि की कमी जारी रहती है तो यूएन खाद्य कार्यक्रम के लिए ज़रूरतमन्दों तक गर्म भोजन पहुँचाना कठिन हो जाएगा. 

“हमारे पास अपनी जान जोखिम में डालकर ज़मीन पर मौजूद ऐसे सहकर्मी हैं, जो लोगों तक भोजन पहुँचा रहे हैं.”

WFP ने हिंसा के कारण विस्थापित लोगों तक बुधवार को 13 हज़ार गर्म भोजन के पैकेट वितरित किए. यूएन एजेंसी के अनुसार देश में आपात सहायता जारी रखने के लिए कम से कम 1 करोड़ डॉलर की तत्काल आवश्यकता है.

हेती में यूएन 

स्तेफ़ान दुजैरिक ने बताया कि डोमिनिकन रिपब्लिक से उड़ाने शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके ज़रिये राहत सामग्री रवाना की जाएगी और संकट व समन्वय विशेषज्ञ भी वहाँ पहुँचेंगे.

यूएन स्टाफ़ की आवाजाही की प्रक्रिया, हेती में संयुक्त राष्ट्र की मौजूदगी में हो रही तब्दीली को परिलक्षित करेगी, जिसके तहत ग़ैर-ज़रूरी यूएन कर्मचारियों को वहाँ से वापिस बुलाए जाने, और उनके स्थान पर संकट विशेषज्ञो को भेजे जाने की योजना है.

यूएन प्रवक्ता ने कहा कि देश में व्याप्त सुरक्षा संकट से निपटने के लिए एक बड़ा अवरोध, सहायता धनराशि का अभाव है. सुरक्षा परिषद ने अक्टूबर में बहुराष्ट्रीय समर्थन मिशन की तैनाती को स्वीकृति दी थी, मगर पर्याप्त रक़म उपलब्ध ना होने की वजह से इसमें देरी हो रही है.