वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

महासचिव: शान्ति हमारा 'सबसे बुनियादी कार्य' है

अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के उपलक्ष्य में, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित वार्षिक शान्ति की घण्टी बजाने के समारोह में भाग लेते, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.
UN Photo/Manuel Elias
अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के उपलक्ष्य में, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित वार्षिक शान्ति की घण्टी बजाने के समारोह में भाग लेते, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश.

महासचिव: शान्ति हमारा 'सबसे बुनियादी कार्य' है

एसडीजी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने वैश्विक एकजुटता और आपसी विश्वास की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा है कि आज समुदायोंदेशों व क्षेत्रों में "शान्ति पर हमले हो रहे हैं."

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, हर साल 21 सितम्बर को मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के उपलक्ष्य में, बुधवार को आयोजित एक समारोह में यह अपील की.

उन्होंने मानवता एवं पर्यावरण, दोनों के कल्याण के साथ शान्ति के अन्तर्सम्बन्ध और निर्धनता व असमानता से लेकर, जैवविविधता की हानि जैसी सभी चुनौतियों का समाधान करने पर ज़ोर दिया.

'शान्ति के लिए प्रयास करें'

महासचिव ने कहा, "हमें लोगों और ग्रह, दोनों की ख़ातिर, शान्ति के प्रयास करने चाहिएँ - और हमें करने ही चाहिए."

उन्होंने शान्ति पर बल देते हुए कहा कि इसके मायने ना केवल संघर्षों को रोकना है, बल्कि इसमें भेदभाव से निपटना, टिकाऊ विकास का समर्थन करना और महिलाओं व लड़कियों के लिए अवसरों का विस्तार करना भी शामिल है.

इसका मतलब, जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ लड़ाई तेज़ करना, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता समाप्त करना और नवीकरणीय ऊर्जा अपनाना भी है.

“आज हमें पहले से कहीं अधिक, वैश्विक एकजुटता, सामूहिक कार्रवाई, प्रतिबद्धता और आपसी विश्वास की आवश्यकता है. आइए हम सभी शान्ति की इस कोशिश का हिस्सा बनने का संकल्प लें.''

एक ही सिक्के के दो पहलू

महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष, डैनिस फ़्रांसिस ने भी अपने भाषण में टिकाऊ विकास के लिए शान्ति के महत्व को दोहराया.

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि टिकाऊ विकास - और टिकाऊ शान्ति - एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, एक को दूसरे के बिना हासिल करना सम्भव नहीं है."

अगले सप्ताह की वार्षिक आम बहस से पहले, डैनिस फ़ांसिस ने सभी से टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए फिर से प्रतिबद्धता जताने का आग्रह किया."आइए हम एक ऐसी दुनिया के लिए प्रतिबद्धता जताएँ, जहाँ शान्ति एवं सुरक्षा, सभी के लिए एक वास्तविकता हो."

शान्ति घंटी बजाई गई

समारोह में पारम्परिक रूप से शान्ति की घंटी बजाई गई, जिसे 1950 के दशक में शान्ति की आशा के प्रतीक के रूप में, पोप के साथ-साथ, दुनिया भर के लोगों द्वारा दान किए गए सिक्कों और पदकों से बनाया गया था.

यह घंटी, साल में दो बार बजाई जाती है: वसन्त के पहले दिन, वर्नल इक्विनॉक्स के अवसर पर, और 21 सितम्बर को अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दिवस के अवसर पर. शान्ति की घंटी, कुछ अन्य विशेष अवसरों पर भी बजाई जाती है, जैसेकि 26 अप्रैल 2011 को विनाशकारी चेरनोबिल दुर्घटना के 25 साल पूरे होने पर.

डैग हैमरशॉल्ड की स्मृति में

महासचिव ने बुधवार को ही, पूर्व महासचिव डैग हैमरस्कजॉल्ड की 62वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा, "डैग हैमरशॉल्ड ने अनगिनत तरीक़ों से संयुक्त राष्ट्र को आकार दिया - सार्वजनिक सेवा के नए मानक स्थापित करके और विश्व शान्ति के संरक्षक के रूप में हमारे संगठन को एक सक्रिय पथ पर अग्रसर करके."“उनकी विरासत सदा क़ायम रहेगी, किसी दूर की स्मृति के रूप में नहीं, बल्कि हमारे साझा मिशन के लिए एक जीवन्त मार्गदर्शक के रूप में.

“उन्होंने माना व पहचाना था कि संयुक्त राष्ट्र त्रृटिपूर्ण हो सकता है - लेकिन वह जानते थे कि वह अपरिहार्य है. उन्होंने हम सभी को ऊँचाई तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया.”

डैग हैमरशॉल्ड और अन्य लोगों की मौत, एक विमान दुर्घटना में हो गई थी जब उनका चार्टर्ड DC6 विमान, 17-18 सितम्बर 1961 की आधी रात में, नडोला (तब उत्तरी रोडेशिया, अब जाम्बिया) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. 

दुर्घटना में जीवित बचा एकमात्र व्यक्ति भी कुछ दिन बाद चोटों के कारण मौत का शिकार हो गया था.

दुर्घटना की जाँच करने वाले एक पैनल ने 2017 में बताया कि यह "मुमकिन है" कि इस घातक दुर्घटना का कारण, कोई बाहरी हमला या ख़तरा रहा होगा.

दिसम्बर 2022 में महासभा ने कारणों की खोज व आधिकारिक जाँच जारी रखने का निर्णय लिया.